
परिवार के सदस्यों ने युवक पर किया हमला, गंभीर हालत में बीकानेर रेफर





परिवार के सदस्यों ने युवक पर किया हमला, गंभीर हालत में बीकानेर रेफर
हनुमानगढ़। जिले के श्यामसिंह वाला गांव में परिवार के ही कुछ सदस्यों ने घर में घुसकर एक युवक पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया है। पुलिस ने घायल युवक की पत्नी की रिपोर्ट पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। टाउन पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार वार्ड एक, श्यामसिंह वाला निवासी यादवीर (22) पत्नी सतपाल सिंह ने बताया कि रात करीब आठ बजे वह और उसके परिवार के सदस्य घर पर बैठे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा ससुर काला सिंह, चाची सास वीरपाल, काला सिंह का बेटा सतनाम और बेटी अमनदीप उनके घर में जबरदस्ती घुस आए।
उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उसके पति सतपाल सिंह पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।हमले में सतपाल सिंह के हाथ-पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह बेहोश हो गया। यादवीर ने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की। शोर सुनकर सरबजीत कौर पत्नी अमरजीत ने बीच-बचाव किया। सतपाल सिंह को तुरंत टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया।सतपाल सिंह को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसके सिर और जबड़े के ऑपरेशन हुए हैं।

