ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुआ था युवक, साईबर रेस्पॉन्स सैल ने रिफंड करवाये 1,28,421 रुपए

ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुआ था युवक, साईबर रेस्पॉन्स सैल ने रिफंड करवाये 1,28,421 रुपए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल ने एक और बेहतरीन कार्य करते हुए फ्रॉड हुई राशि को रिफंड करवाया है। दरअसल, छिंपा मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद छिंपा के पास 31 अगस्त 2022 को अज्ञात नंबर से कॉल आया कि मैं एसीबीआई क्रेडि कार्ड कस्टमर केयर से बोल रहा हूं आपके के्रडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट करनी है। फिर बोला कि आपके फोन पर एक ओटीपी आया है। ओटीपी बताने से मोहम्मद फारुक के एसबीआई क्रेडिट कार्ड से दो बार में कुल 1,47,246 रुपए कट गये। इस पता चलने पर मोहम्मद फारुक ने सीसीआरसी को कॉल कर बताया। शिकायत मिलने पर सैल प्रभारी एसआई देवेन्द्र , कांस्टेबल प्रदीप द्वारा तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन व कार्ड ट्रांजेक्शन को ट्रेस किया और उस फ्रॉड राशि को होल्ड कराया। उसके बाद कोर्ट से आदेश प्राप्त कर दो जनवरी 2023 को पीडि़त मोहम्मद फारुक के बैंक खाते में 1,28,421 रुपए रिफंड करवाये। जब पीडि़त के पास रुपए रिफंड होने का मैसेज मोबाइल पर आया तो वह सीसीआरसी कार्यालय पहुंचा और पुलिस का आभार जताया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |