
युवक नवयुवती को बहला फुसला ले गया






बीकानेर । चौंखूटी मोहल्ला में रहने वाले एक परिवार की नवयुवति दोपहर संदिग्ध हालातों में लापता हो गई। घर परिवार के लोगों ने उसकी सब जगह तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। शनिवार की सुबह परिजनों को पता चला कि उसे धोबी तलाई इलाके का एक युवक बहला फुसला कर भगा ले गया है। इसे लेकर नवयुवति के पिता ने धोबी तलाई निवासी सुल्तान पठान के खिलाफ नया शहर थाने में नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौंखूटी पुलिस के नीचे मोहल्ला नायकान निवासीशहाबुदीन सिकलीगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लडक़ी शुक्रवार की दोपहर किसी काम से बाहर गई थी,जो वापस घर नहीं लौटी। आस पड़ोस और रिश्तेदारों में उसकी तलाश करने के पर कहीं पता नहीं चला। शहाबुदीन ने शक जताया कि मेरी लडक़ी को धोबी तलाई निवासी सुल्तान पठान भगा ले गया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई फूसाराम ने बताया कि लडक़ी को दस्तयाब कर आरोपी युवक को हिरासत में लेने के प्रयास किये जा रहे है।


