Gold Silver

युवक ने टावर की बैट्ररियां व डीजल को चुराया

बीकानेर। रुपये की पूर्ति के लिए आदमी किस हद तक गिर सकता है कि उसको चीज मिले वह उसकी चोरी करके बेच डालता है ऐसा ही एक मामला लूणकरनरसर थाने में दर्ज हुआ है जहां एक युवक ने नामजद युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि युवक ने टावर की बैट्ररियों को चुरा ले गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार योगेन्द्रसिंह पुत्र ओंकारसिंह निवासी चूनावड़ हाल मकान किरायेदार तिलक नगर ने कुलदीप पुत्र बंशीलाल पर मामला दर्ज करवाया कि युवक ने जिओं टावर पर लगी बैट्ररियों व उसमें भरे जाने वाला डीजल व अन्य इलेक्ट्रनिक समान चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच लखपत सिंह हैड कानि को दी गई है।

Join Whatsapp 26