
दुकान पर खड़े युवक पर लाठी-सरियों से किया हमला, तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दुकान पर खड़े एक व्यक्ति पर रंजिश के चलते हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में नोखा रोड़ निवासी राजेश कुमार सुथार ने गणेश माल, घनश्याम राजपुरोहित, फारूख व चार-पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जेलवेल टंकी के पास स्थित राजा फैंसी स्टोर के पास 22 जून की रात को होना बताया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी उससे रंजिश रखता है। 22 जून की रात को वह जब वह फैंसी स्टोर पर खड़ा था तो आरोपी आया और उसे हमला कर दिया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार व लाठी सरियों से हमला किया। जिससे उसके चोटें आयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


