
युवक ने बहला-फुसलाकर युवती को भगा ले गया






बीकानेर।जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर कर अपहरण करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती मां ने मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने रिपोर्ट दी है कि उसकी बेटी को गांव सोनियासर मिठिया निवासी युवक शंकर बुधवार रात को एक से तीन बजे के बीच बहला-फुसलाकर कर अपहरण कर ले गया। परिवादिया का आरोप है कि आरोपी ने करीब एक महीने पहले भी युवती से छेड़छाड़ का प्रयास किया था। जिसके चलते युवती ने दस-बारह दिनों से स्कूल जाना भी बंद कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई पूर्णमल को सुपुर्द की गई है।


