युवक ने अश्लील वीडियों किया पोस्ट, बाद में पता चला है वीडियों किसी ओर का नहीं स्वयं की बहन का था

युवक ने अश्लील वीडियों किया पोस्ट, बाद में पता चला है वीडियों किसी ओर का नहीं स्वयं की बहन का था

जयपुर। युवक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया गया। देखते ही देखते अभद्र कमेंट, लिंक और नंबरों की बाढ़ सीआ गई। युवक ने परेशान होकर जब देखा तो वह उसकी बहन का ही वीडियो था। यह देख परिवार के होश उड़ गए। पिता ने मामले में ट्रांसपोर्ट नगर थाने में एफआइआर दर्ज करवाई। सामने आया कि किशोरी के जानकार ने ही यह वीडियो अपलोड किया।यह घटना उदाहरण मात्र है। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की सूचना पर राज्य में ऐसे 43 मामले दर्जकिए गए है, जिनमें किसी ने नाबालिगों के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए। ऐसे शहर में ही रामगंज, मुहाना, चित्रकूटसमेत कई अन्य थानों में एफआइआर दर्ज की गई है।पुलिस पड़ताल में सामने आया कि लोग बच्चों को मोबाइल देते समय सावधानी नहीं बरत रहे। मुहाना इलाके में मां का मोबाइल लेकरयुवक ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। ऐसे में अब युवक के साथ ही महिला भी आरोपी बन गई। राष्ट्रीय अपराध

रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक जयपुर में वर्ष 2021 में जहां पॉक्सो एक्ट के 43 मामले सामने आए। वहीं राज्य में इनका आंकड़ा 601 रहा।सेवानिवृत्त एडिशनल एसपी संग्राम सिंह राठौड़ बताते हैं कि ज्यादातर मामलों में वारदात को अंजाम देने वाले जानकार होते हैं। सोशलमीडिया के बढ़ते चलन के कारण कई मामलों में अश्लील वीडियो बनाकर वसूली तक के मामले सामने आए हैं। ज्यादातर मामले परिवार मेंही रफा दफा कर दिए जाते हैं।पोर्नोग्राफिक कंटेट देखने वाले युवा उसी के अनुरूप आचरण करते हैं। किसी भी पक्ष की ओर से अस्वीकृति मिलने पर वे असहज महसूस कर अप्रत्याशित हरकतें करते हैं। किशोरियों व अन्य मामलों में ज्यादातर जानकार व परिचित ही शामिल होते हैं। अश्लील वीडियो अपलोड़ किए जाने पर आत्महत्या जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |