[t4b-ticker]

युवक ने मां और भाई की हत्या की, पिता और तीन भाइयों को जख्मी किया; 13 घंटे बाद पकड़ा गया तो बोला- कुछ याद नहीं

अजमेर के भिनाय कस्बे में बीती रात एक युवक ने अपनी ही मां और छोटे भाई के सिर में हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। आरोपी अपने पिता और तीन भाइयों की भी हत्या करना चाहता था, लेकिन घरवालों के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग मदद के लिए आ गए और उनकी जान बच गई। आरोपी अमरचंद्र जांगिड़ (25) ने बीएड किया है और वह REET की तैयारी कर रहा था।

आरोपी युवक की नीयत पूरे परिवार को खत्म करने की थी। शुरुआती जांच के आधार पर बताया जा रहा है कि आरोपी डिप्रेशन में था। वह करीब दो साल से जयपुर में रहकर रीट की तैयारी कर रहा था। परीक्षा नहीं होने की वजह से वह तनाव में था। नौकरी भी नहीं मिल रही थी। संभवत: इसी तनाव में उसने वारदात की। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस वारदात की वजह पता चल पाएगी।

आरोपी 13 घंटे बाद घर से 12 किमी दूर जंगल में पकड़ा गया
आरोपी अमरचंद्र वारदात करने के बाद तड़के करीब 4 बजे फरार हो गया था, लेकिन गुरुवार शाम करीब 5 बजे जबरकिया के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया है। वह खेतों में छिपने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। जहां से आरोपी पकड़ा गया, वह जगह वारदात वाली जगह से 12 किलोमीटर दूर है।

Join Whatsapp