युवक ने युवती की इस्ट्ग्राम पर वीडियों फोटो किये वायरल

युवक ने युवती की इस्ट्ग्राम पर वीडियों फोटो किये वायरल

नोखा। जिले के नोखा गांव के रोड़ में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती ने नोखा थाने में मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि आज से डेढ वर्ष पहले मेरे इस्ट्राग्राम आईडी पर अभिषेक पेडिवाल पुत्र करणीदान पेडिवाल निवासी बिग्गा बास श्रीडूंगरढ़ की इस्टाग्राम आई डी फ्रेड रिक्वेट आई तो मैने उसको मेरी आईडी से जोड़ लिया। फिर बाद में हाये-हौले के मैसेज आने व हमारे आपस में चैटिंग होने लगी गई बार उसने मेरी फोटो भी मांगी मैने सोचे समझे उसको अपनी फोटो भेज दी। बाद में वो मुझे धमकाने लगे की तेरी फोटो को एडीट कर सोशल साइटों पर वायर कर दूगा तुन्हे बदमाम कर दूंगा नहीं तो मेरे से शादी लो या अपनी निवस्त्र अवस्था की फोटो मुझे भेजों में उससे डर गई मैने अपनी निवस्त्र फोटो उसको भेज दी। उसके बाद अभिषे ने मेरी आईडी पर वीडियों कॉल करने लगा बाद में युवती को वीडियों कॉले पर निवस्त्र रिकॉडिग करने लगे। काफी दिनों बाद में मैने मेरी आई डी डिलीट कर दी। कुछ दिन से अभिषेक पेडिवाल ने मेरे फोटो वायरल कर दी और मुझे बदनाम किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |