
शातिर बदमाश ने युवक ने लूट का झूठा मामला दर्ज करवाया,युवक ने पूर्व में भी 15-20 थानों में करवाए है मामले दर्ज






बीकानेर। महाजन स्थानीय पुलिस थाने में एक युवक ने बाइक सवार व्यक्ति के खिलाफ लूट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने जांच की तो घटना फर्जी निकली। खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत चरितार्थ हुई। महाजन सीआई बिश्नोई ने बताया कि हरियाणा के कैथल निवासी युवक द्वारा लूटपाट का मामला फर्जी निकला। जांच के दौरान युवक के पास एक डायरी मिली। पुलिस ने स़ती से पूछताछ की तो परिवादी ने बताया कि उसने इसी तर्ज पर दो दिन पहले श्रीविजयनगर थाने में मामला दर्ज करवाया। इसी प्रकार धौलपुर सहित प्रदेश व अन्य राज्यों के करीब 15 से 20 पुलिस थानों में युवक ने एक ही कहानी बनाकर लूट होने के परिवाद दिए हैं। हालांकि कहीं मामला दर्ज नहीं किया गया। गौरतलब है कि सोमवार को हरियाणा के युवक ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया था। युवक ने बताया कि लूणकरणसर स्कूल में इंटरव्यू देकर वापिस सूरतगढ़ जा रहा था। दस्तावेज में कमी होने से लूणकरणसर बुला लिया। युवक महाजन मोखमपुरा के बीच बस से उतर गया। इसी दौरान हाइवे से गुजरने वाले बाइक सवार ने नुकीली वस्तु लगाकर मोबाइल व पर्स छीनकर भाग गए। लूट की घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और सीआई गणेश बिश्नोई जाप्ते सहित मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचने के बाद जांच पड़ताल के बाद लूट का मामला फर्जी निकला। युवक घटना से पहले होने वाली घटना की जानकारी डायरी में लिखता है। पुलिस युवक की जांच पड़ताल कर रही है।


