
बीकानेर: युवक ने नहर में लगाई छलांग, दो सप्ताह पहले हुई थी शादी






बीकानेर: युवक ने नहर में लगाई छलांग, दो सप्ताह पहले हुई थी शादी
बीकानेर। छतरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी। घटना से सूचना मिलने पर छतरगढ़ एसडीएम राजेन्द्र कुमार व थानाधिकारी हंसराज लूणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के बारे में जानकारी ली। मौके पर मौजूद ग्रामीरों ने बताया कि एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर इंदिरा गांधी नहर की आरडी 585 पुली के पास आया और मोटरसाइकिल नहर पटड़े पर खड़ी कर चप्पल व शर्ट उतरकर नहर में छलांग लगा दी। घटना दोपहर करीब बारह बजे आसपास की बताई जा रही हैं। थानाधिकारी लूणा के अनुसार युवक मोतीगढ़ निवासी मालाराम बताया गया है। युवक की शादी गत सात सितम्बर को हुई थी। देर शाम तक बीकानेर से बुलाई गई एसडीआरएफ टीम की सहायता से नहर में तलाश जारी थी।


