पिकअप को पटरियों के पास खड़ा कर ट्रेन के आगे कूद गया युवक, मौत

पिकअप को पटरियों के पास खड़ा कर ट्रेन के आगे कूद गया युवक, मौत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे है। श्रीडंूगरगढ़ कस्बे के गांव बाना के 24 वर्षीय युवक शिवरतन पुत्र मोहनलाल मेघवाल ने रविवार रात दस बजे रतनगढ़-बीकानेर डेमू ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। शेरूणा पुलिस के अनुसार मृतक युवक पिछले कुछ समय से गांव शेरूणा में ही रहता था और कुत्तर-चारा लेन-देन का व्यवसाय करता था। युवक रविवार रात करीब दस बजे सूडसर से दो किलोमीटर बेनिसर की और कच्चे रास्ते से अपनी पिकअप लेकर गया एवं गाड़ी को रेलवे पटरियों के पास खड़ी कर ट्रेन के आगे कूद गया। ट्रेन के कटने से उसकी मौके पर मौत हो गई। शव को श्रीडूंगरगढ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक के बड़े भाई शंकरलाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |