
युवक ने पेड पर लटकर कर लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा कुछ युवकों के नाम






बीकानेर। गंगाशहर के युवक ने नाल में फांसी लगाकर आत्महत्या की। भैंरों मंदिर के पास, चौपड़ा बाड़ी, गंगाशहर निवासी 28 वर्षीय युवक मनोज कुमार उपाध्याय पुत्र शिवदयाल उपाध्याय ने नाल स्थित सूने स्थान के एक पेड़ पर गले में फंदा डालकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। नाल थानाधिकारी राकेश गोदारा के अनुसार मौके पर पहुंचकर युवक की लाश को पीबीएम मोर्चरी पहुंचाया गया है। युवक के पास से एक सुसाईट नोट भी बरामद किया गया है। जिसके अनुसार पैसों के लेनदेन का मामला सामने आया। युवक के कितने पैसों का लेन-देन का हिसाब है और किन लोगों से युवक का लेन-देन हुआ है इसकी तफ्तीश जारी है।


