युवक ने अपने घर में ही लगा ली फांसी

युवक ने अपने घर में ही लगा ली फांसी

बीकानेर। जिले में आत्महत्या आये दिन हो रही है जहां शुक्रवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर आत्हत्या की तो वहीं जेएनवीसी थाना क्षेत्र में रहने वाले मनफुल पुत्र पप्पुराम 19 साल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को दी जानकारी में पुनाराम पुत्र सगताराम ने बताया कि मृृतक मनफुल सुबह अपने दरवाजे का गेट नहीं खोला तो उसे धक्का देकर खोला गया तो देखा कि मनफुल रस्सी से लटका हुआ था। पुलिस ने मृग दर्ज की

Join Whatsapp 26