
युवक को शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा






खुलासा न्यूज बीकानेर। क्षेत्र में लगातार हो रहे सडक़ हादसों को होने से पहले ही रोकने के लिए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा लगातार शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि बुधवार रात को नेशनल हाइवे पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान वहां से अपनी मोटरसाइकिल पर गुजर रहे राजलदेसर थाने के प्रेम नगर इलाके के 45 वर्षीय निवासी करणी सिंह पुत्र सोहनसिंह राजपूत को रोक कर जांच की गई तो वह शराब के नशे में धुत मिला। इस पर उसे गिरफ्तार करते हुए उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई। शिवराण ने बताया के शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रखी जायेगी


