
युवक को थाने मे दादागिरी करनी पड़ी मंहगी






बीकानेर। क्षेत्र के गांव अमृतवासी निवासी एक युवक को थाने में दादागिरी दिखाना महंगा पड़ गया जब पुलिस ने उसे हवालात में बन्द कर दिया। अमृतवासी निवासी भागीरथ जाट ने इसी गांव के छोटूराम के खिलाफ परेशान करने की परिवाद पुलिस को दी थी और जांच करते हुए थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने आरोपी को थाने बुलाया और दोनो पक्षों को आमने-सामने कर समझाईश की। इस पर आरोपी थाने में ही परिवादी को धमकी देने लगा कि उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट करने की हिम्मत कैसे हुई और पुलिस ने छोटूलाल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।


