
उधार दिए पैसे मांगना युवक को पड़ा भारी, पहले गाली-गलौज, फिर मारपीट की






खुलासा न्यूज, बीकानेर। उधार दिए पैसे वापस मांगने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में रामपुरा बस्ती निवासी जावेद हसन सदर पुलिस थाने में अंकल उर्फ रफीक, हामिद निवासी भुट्टो का बास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना हमीद जनरल स्टोर के पास भुट्टों के बास में 26 जून की है। इस सम्बंध में परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसने जरूरत के समय रफीक को कुछ पैसे उधार दिए थे। जब उसने आरोपी से अपने दिए हुए 18 हजार रूपए वापस मांगे तो दोनों आरोपियों ने पहले तो गाली गलौज की और बाद में उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


