युवक गया था पूनरासर मेले में पीछे से घर आकर बरसाये पत्थर, फिर भिड़े दो गुट आपस में

युवक गया था पूनरासर मेले में पीछे से घर आकर बरसाये पत्थर, फिर भिड़े दो गुट आपस में

बीकानेर। जिले के प्रसिद्ध पूनरासर मेले में इसी गांव के दो गुट आपस में भिड़ गए और सेरूणा थाने पहुंच कर मामले दर्ज करवाए है। पहले मामले में रामचंद्र पुत्र भिंयाराम जाट ने अशोक, राजूराम, अमराराम, श्रवण, कानाराम, रमेश, रूपराम, शारदा, संतोष, सोमा, प्रियंका, केसर, पेमा सहित चार पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि उसके चाचा का बेटा भाई जगदीश शनिवार रात मेले से लौट रहा था तभी आरोपियों ने गाली गलौच की। उसके पीछे आकर घर में पत्थर बरसाने लगे। आरोपी एकराय होकर घर में घुसे और मारपीट करते हुए जेब से 30 हजार रूपए व सोने की चैन गले से तोड़ कर ले गए। परिवादी ने आरोपियों से जान माल का खतरा बताते हुए जांच की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष के भंवराराम पुत्र मालाराम जाट ने चंदूराम, रामचंद्र, किसन, श्रवणराम, भागुराम, कोडाराम, जगदीश, हरिराम, तारूराम, राजूराम के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस केा बताया कि 22 सितंबर की रात करीब सवा ग्यारह बजे मेरा भाई रमेश और अमराराम व उसकी पत्नी शारदा मेरे काका के घर राजूराम व अशोक को पहुंचाने जा रहे थे। आरोपी राजूराम व अशोक से रंजिश रखते है और पीछे से छीपे बैठे आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। रामचंद्र ने पिस्तौल से गोली चलाई व मारपीट कर चोटिल कर दिया। तलवार से शारदा देवी की अंगुली काट दी। परिवादी ने आरोपियों से जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। दोनों मामलों की जांच एएसआई राजकुमार को दे दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |