युवक ने अपनी गाड़ी की डेंटिंग पेंटिग कराई व पाट्र्स डलवाकर बिना रुपये दिये गाड़ी को लेकर भागा

युवक ने अपनी गाड़ी की डेंटिंग पेंटिग कराई व पाट्र्स डलवाकर बिना रुपये दिये गाड़ी को लेकर भागा

युवक ने अपनी गाड़ी की डेंटिंग पेंटिग कराई व पाट्र्स डलवाकर बिना रुपये दिये गाड़ी को लेकर भागा
बीकानेर । मिस्त्री से गाड़ी की मरमत कराने व पाट्र्स डलवाने के बाद बिना रुपए दिए गाड़ी ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त अक्कासर गांव निवासी संजय कुमार राठी ने सिंधु मोरखाणा गांव निवासी पूनमचंद बिश्नोई के खिलाफ जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उदासर फांटे पर उसकी मोटर पाट्र्स की दुकान है। आरोपी ने डेंटिंग पेंटिंग कराई और पाट्र्स डलवाए। इस कार्य व सामान के 50 हजार 260 रुपए हुए थे। रुपए मांगने पर आरोपी आक्रोशित हो गया। आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की और रुपए दिए बिना ही गाड़ी लेकर भाग गया। घटनाक्रम आठ मार्च, 25 से 11 जून, 25 के बीच का है। पीडि़त ने अब इस्तगासे से थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |