Gold Silver

चलती बस से उतरा युवक टायर के नीचे दबा, सिर फटने से मौके पर हुई मौत

बाड़मेर । बाड़मेर में देर रात प्राइवेट बस से उतरते समय युवक टायर के नीचे आ गया। सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना का सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। घटना बाड़मेर जिले के आरजीटी थाने इलाके की है। पुलिस ने शव को गुड़ामालानी मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार जोधेश्वर नगर, भाटाला निवासी सताराम (25) पुत्र सोलाराम देर रात बालोतरा मजदूरी करके बीकानेर सेराजकोट जा रही बस में सवार होकर अपने गांव आ रहा था। मेगा हाईवे गांव के पास 12 बजे प्राइवेट बस ड्राइवर ने चलतीबस में युवक को उतारा। इस दौरान युवक का पैर स्लिप हो गया। बस के आगे वाले टायर के नीचे सिर आने से मौके पर ही

मौत हो गई।
चलती बस से युवक को उतारते हुए हादसा
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि प्राइवेट बस ने बिना बस को रोके चलती बस में युवक को उतारा। इस कारण

हादसा हुआ।
बालोतरा में जेसीबी चलता था मृतक
पुलिस के अनुसार मृतक का परिवार बीपीएल है। यह दो भाई है। एक भाई माता-पिता से अलग ही रहता था। मृतक व बुजुर्ग

माता-पिता साथ में रहते थे। मृतक बालोतरा में जेसीबी मशीन चलता था। सोमवार रात को प्राइवेट बस से गांव भटाला आ

रहा था।
आरजीटी थानाधिकारी ओमप्रकाश के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव कापोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बस ड्राइवर फरार हो गया।

Join Whatsapp 26