युवक ने गैगस्टर व हिस्ट्रीशीटर को आदर्श मानकर किया महिमा मंडन पुलिस ने दबोचा

युवक ने गैगस्टर व हिस्ट्रीशीटर को आदर्श मानकर किया महिमा मंडन पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। नोखा पुलिस ने ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नोखा पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर संदिग्धों पर चिह्नित कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर को आदर्श मानकर उनका महिमा मंडन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पिथरासर निवासी प्रेम बिश्नोई को शनिवार शाम को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई ओमप्रकाश, शौभाग्यसिंह, कानि पवन शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि परिजन अपने नौजवान युवकों के सोशल मीडिया के उपयोग पर निगरानी रखें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को अपना आदर्श मानकर उनका महिमा मंडन करने करने वाले तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के नाम पर समाज मे डरा धमका कर भय व्याप्त करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |