
युवक ने अपने पर फायर करने का आरोप लगाते हुए दो युवकों को करवाया मामला दर्ज





बीकानेर। युवक ने अपने पर फायर करने का आरोप लगाते हुए दो व्यक्तियों के खिलाफ हदां पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना खींदासर के बस स्टैंड की है। खींदासर निवासी विजयपाल पुत्र बस्तीराम ने रिपोर्ट में बताया कि खींदासर निवासी सतपाल पुत्र बस्तीराम व लालसिंह पुत्र मांगुसिंह ने उस पर फायर किये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ 336 व आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |