
युवक ने अपनी पत्नी सहित ससुराल पक्ष पर कराया मामला दर्ज






युवक ने अपनी पत्नी सहित ससुराल पक्ष पर कराया मामला दर्ज
बीकानेर। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर कई तरह के आरोप लगाते हुए शुक्रवार को थाने में मामला दर्ज कराया।पुलिस के मुताबिक जेगला गोगिलीयान निवासी सुंदरलाल बिश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह 29 मार्च 2022 को कविता निवासी सांईसर के साथ हुआ था। विवाह के बाद कविता उसके साथ रह रही थी। गत 21 मई की शाम को कविता ने कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है। उसे पीहर जाना है। इस पर अगले दिन कविता को पांचू जाने वाली बस में बैठा दिया। 27 मई को उसके पिता को भनक मिली कि बहू कविता को उसके परिवार वालों ने चाडी के कैलाश बिश्नोई से 15 लाख रुपए लेकर उसके साथ भेज दिया है। इस पर वे 28 मई को सांईसर गए। कविता के बारे में पूछा तो ससुर ने गोलमाल जवाब देते हुए कहा कि वह ननिहाल कुदसू गई है। वहीं से सीधे जेगला आएगी। उसने सारा घटनाक्रम अपने पिता को बताते हुए उनको कुदसू बुलाया और वह भी वहां पहुंचा, तो कविता के नाना गेनाराम ने बताया कि आपने जो सुना है, वह सही है। कविता के पिता हंसराज, चाचा गंगाबिशन, मुनीराम सहित 10-15 अन्य लोगों ने षडय़ंत्रपूर्वक कविता को दूसरे आदमी के साथ भेज दिया है। उसने वापस गांव आकर अपना घर संभाला तो पता चला कि घर से सोने-चांदी के जेवरात भी गायब है। पुलिस मामले की जांच कर रही है


