
युवक ने घर में घुसकर सास व बहु के साथ मारपीट की





बीकानेर। घर में घुस कर सास के साथ मारपीट कर बहू से बदसलुकी करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। 25 वर्षीय कमला देवी पत्नी डूंगरराम नायक निवासी राणासर हंसावतान ने इसी गांव के ओमप्रकाश पुत्र भैराराम नायक के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसका पति कमाने के लिए बाहर गया है और 25 जून की शाम 4 बजे उसका जेठ भंवराराम खेत गया था। वह अपनी सास के साथ घर में थी तभी आरोपी नाजायज रूप से घर में घुसा। आरोपी ने लज्जा भंग करते हुए गले से सोने का मादलिया छीन लिया और सास जमनादेवी के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल आवड़दान को दे दी है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |