
परिवार वाले गये खेत पीछे युवक ने मौत को लगाया गले






बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके के गजरुपदेसर में रहने वाले एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकाररी के अनुसार गजरुपदेसर में रहने वाले 19वर्ष का सुभाष जाट ने अपने घर पर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि परिवार वाले सभी कृषि कार्य करने खेत गये हुए थे इसी दौरान पिछे से उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।


