Gold Silver

खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की हुई मौत

बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है।
बीछवाल थाना के हेडकांस्टेबल रेवंतराम ने बताया कि पेमासर की रोही में पवनसिंह का खेत है। शनिवार को अर्जुनसिंह व तीन अन्य व्यक्ति खेत गए हुए थे। बताते है कि दो जने खेत से वापस आ गए थ। दोपहर में अर्जुन सिंह खेत में डिग्गी में नहाने उतरा जो गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। तब ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है। घटना को लेकर संशय है। पुलिस जांच-पड़ताल में तस्वीर साफ होगी।

हत्या है या हादसा, जांच में पता चलेगा
पुलिस का कहना है कि हत्या है या हादसा यह जांच में पता चलेगा। फिलहाल मृकत के परिजनों को सीकर में सूचित किया है। परिजनों के रिपोर्ट देने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

खेत में की थी शराब पार्टी
सूत्रों की मानें को खेत में मृतक व उसके साथियों ने शराब पार्टी की थी। शराब पीने के बाद अर्जुन व एक अन्य डिग्गी में नहाने उतरा था। अर्जुन गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।

Join Whatsapp 26