
युवक ने शराब के भरोसे नमक का तेजाब पीने से हो गई मौत






बीकानेर। उदयरामसर हाल शिवबाड़ी में किराए के मकान मे ंरहने वाले एक युवक ने शराब के भरोसे नमक का तेजाब पी लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड गई। जानकारी के अनुसार 18 मई को उदयरासम हाल शिवबाड़ी में रहने वाले मंगलाराम पुत्र कानाराम ने शराब के भरोसे गलती से नमक का तेजाब पी लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड गई तब परिवारजनों ने उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।


