
युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, स्कूटी से पहुंचा था रेलवे स्टेशन






खुलासा न्यूज। श्रीगंगानगर से सटे गांव सात जैड के पास युवक के ट्रेन से कटकर जान देने का मामला सामने आया है। युवक शहर की अंबिका सिटी का रहने वाला है। वह बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रेलवे ट्रेक के पास पहुंचा और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इससे मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। युवक के बारे में जानकारी जुटाकर परिजनों को मौके पर बुलाया गया। हालांकि परिजनों ने युवक के मौत के किसी कारण की जानकारी शाम तक पुलिस को नहीं दी थी। युवक महेश भाटिया शहर के अंबिका सिटी का रहने वाला है। वह बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्कूटी लेकर शहर के नजदीक गांव सात जैड में रेलवे लाइन के पास पहुंचा। उसने वहां स्कूटी रोकी। इसके कुछ देर बाद रेलवे ट्रेक पर ट्रेन आती नजर आने पर उसने उसके आगे छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई।


