
युवक ने अबोध बालक को बनाया हवस का शिकार






बीकानेर। नजदीकी गांव घड़सीसर में एक युवक ने पांच के बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाले एक युवक ने पडोस मे रह रहे पांच साल के बच्चे को अकेला देख बहला फुसला कर कमरें में ले गया और बंद कमरे में उसके साथ कुकर्म किया। बालक के रोने चिल्लाने पर आसपास के कुछ युवक घर में पहुंचे तब तक आरोपी आरोपी भाग छूटा। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पीडि़त बालक का पिता मजदूरी गया हुआ था,उसकी मां किसी काम से बाहर गई हुई थी। घर आने पर पीडि़त बालक की मां को जब घटना की जानकारी मिली तो वह गंगाशहर थाने पहुंची। पीडि़त बालक की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसके पडोस में रहने वाले 20 वर्षीय आरोपी नवयुवक ऋतिक पुत्र युनुस खां ने उसके पांच वर्षीय बच्चे के साथ गलत काम किया। पुलिस पीडि़त बालक का मेडिकल मुआयना कराने के बाद मौका स्थल देखा और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किये। पुलिस आरोपी के मकान में दबिश दी गई लेकिन आरोपी अभी भी पकड़ से दूर है।


