रिश्ता टूटने का दर्द नहीं सह सका युवक, कीटनाशक खाकर दी जान

रिश्ता टूटने का दर्द नहीं सह सका युवक, कीटनाशक खाकर दी जान

रिश्ता टूटने का दर्द नहीं सह सका युवक, कीटनाशक खाकर दी जान

खुलासा न्यूज़। रिश्ते के टूटने से मानसिक तनाव में आए एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह दर्दनाक घटना हनुमानगढ़ के सिद्धमुख थाना क्षेत्र के कलाल कोटड़ा गांव की है।

मृतक के पिता हनुमान प्रसाद शर्मा, निवासी भानगढ़ (थाना भिरानी, तहसील भादरा), ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटे जयवीर की सगाई लगभग तीन वर्ष पहले सिद्धमुख क्षेत्र के कलाल कोटड़ा गांव की एक लड़की से हुई थी। यह सगाई करीब दो वर्षों तक चली, लेकिन कुछ माह पूर्व किसी कारणवश यह रिश्ता टूट गया।

रिश्ता टूटने के बाद से जयवीर गहरे मानसिक तनाव में रहने लगा था। इसी तनाव के चलते उसने 29 जुलाई की रात को कलाल कोटड़ा गांव में लड़की के घर के सामने कीटनाशक पी लिया। ज़हर का असर इतना तेज था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |