
युवक ने नहर मे कूदकर दी जान





बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके के वार्ड नंबर 13 मे रहने वाले.एक.युवक ने नहर मे कूदकर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार महाजन के वार्ड नंबर 13 निवासी अशोक देरासरी पुत्र हीरालाला देरासरी ने बुधवार शाम को नहर मे छंलाग दी। परिजनों व पुलिस ने देर रात तक खोजबीन लेकिन शव मिला। गुरुवार सुबह एकबार फिर खोजबीन की तो शव मिल गया। पुलिस शव को लेकर अस्पताल लेकर गये है। देरासरी की मौत के बाद पूरे महाजन कस्बे मे शोक की लहर दौड.गई है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |