Gold Silver

घर में बने कमरे में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे के वार्ड 5 निवासी एक एक युवक ने बुधवार रात को घर में बने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक के परिजनों ने सुबह गेट तोडक़र देखा तो युवक फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए अपनी पत्नी समेत कई जनों के नाम लिखे हैं।
जांच अधिकारी एसआई लीलाधर ने बताया कि किशनलाल मित्तल पुत्र देवकरण मित्तल ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि मृतक कुलदीप कुमार उसका बेटा था। कुलदीप की शादी वार्ड 14 पीलीबंगा निवासी कंचन पुत्री राजकुमार अग्रवाल के साथ 12 साल पहले हुई थी। कुलदीप और कंचन के शादी के बाद एक लडक़ा और लडक़ी हुए। किशन लाल ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही कुलदीप के ससुर राजकुमार अग्रवाल, पत्नी कंचन, साला जयप्रकाश, सुभाष खीचड़, बिंदु खीचड़ निवासी पीलीबंगा मेरे बेटे को शारीरिक व मानसिक परेशान करते थे। पैसे की मांग करते थे उसे डराते धमकाते थे और सुसाइड के लिए मजबूर करते थे। कुलदीप ने इस संबंध में कई बार घरवालों को बताया जिसके संबंध में पंचायती भी हुई।
किशनलाल ने आरोप लगाया की बेटे को परेशान करने के लिए पीलीबंगा थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया, जिसके बाद थाने में भी कुलदीप को प्रताडि़त किया और उसके दोनों बच्चे भी ससुराल पक्ष ने छीन लिए। कुलदीप अपने बच्चों से बहुत प्यार करता था। कुलदीप बुधवार रात्रि को काफी परेशान लग रहा था। वो रात को अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह 7 बजे तक वो कमरे से बाहर नहीं निकला तो हम कमरे में गए तो कमरा अंदर से बंद था। जब हमने कमरा धक्का देकर खोला तो कुलदीप फंदा बनाकर लटका हुआ था।
लिखा- मां-पापा माफ करना, हो सके तो मेरे बच्चों का ध्यान रखना
मैं कुलदीप मित्तल अपने होशोहवास में अपनी जान दे रहा हूं। मेरे ससुर राजकुमार और उसके पुत्र जयप्रकाश, उनकी बेटी कंचन, पंडित, सुभाष खिंचड़ बेटे बिंदू खिंचड़ ने मुझे बहुत तरह से परेशान किया है। मेरे से पैसे मांगे। मुझे डराया धमकाया व मेरे ऊपर झूठा केस भी किया। मुझे मेरे बच्चों से दूर करने की धमकी भी दी और आज मुझे इस मोड़ पर लाकर छोड़ दिया कि मेरे पास ओर कोई रास्ता नहीं था। मेरी मौत का कारण उक्त व्यक्ति होंगे और कोई नहीं।
मां-पापा माफ करना मुझे। मैं अपने आप को नहीं रोक पाया। हो सके तो मेरे बच्चों का ध्यान रखना…सन्नी

Join Whatsapp 26