Gold Silver

युवक ने जहर पीकर किया सुसाइड, आया था महिला से मिलने

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में हरियाणा के एक युवक ने जहर पीकर सुसाइड कर लिया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और युवक के सुसाइड करने के कारणों की जांच कर रही है।सुरेशिया पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई भूपसिंह ने बताया कि सुनील (24) पुत्र तनुराम धानका निवासी अरनियांवाली जिला सिरसा, हरियाणा रविवार को हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड 57 में आया था। इस दौरान उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर रखा था। युवक की तबीयत बिगडऩे पर उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात को सुनील की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन हनुमानगढ़ पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।चौकी प्रभारी ने बताया कि परिजनों से हुई पूछताछ में सामने आया कि सुनील कुछ समय पहले एक महिला को भगाकर ले गया था। दोनों करीब 10 दिन तक दिल्ली रहे। करीब एक सप्ताह पहले महिला अपने पीहर हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशिया, वार्ड 57 आ गई। रविवार को सुनील भी हनुमानगढ़ आया। यहां उसकी मुलाकात उस महिला से नहीं होने पर उसने जहर पीकर सुसाइड कर लिया। जांच अधिकारी भूपसिंह ने बताया कि मृतक के पिता तनुराम पुत्र मुंशीराम धानक ने रिपोर्ट दी है।

Join Whatsapp 26