युवक ने किया सुसाइड, पिता ने चार लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप
खुलासा न्यूज, बीकानेर। परेशानी के चलते युवक द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में जस्सुसर गेट क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले मृतक के पिता रमेश पंािडया ने चार लोगों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने सब्जी मंडी के पीछे रहने वाले महावीर प्रसाद सोनी, ज्योति सोनी, देवकी सोनी, वीरेन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना आज 20 फरवरी दोपहर की दो से तीन बजे के बीच की है। परिवादी ने बताया कि उसके बेटे दिनेश पांडिया ने परेशानी की वजह से फांसी लगा ली। परिवादी ने बताया कि आरोपी लगातार उसे परेशान कर रहे थे और ब्लैकमेल भी कर रहे थे। जिसके चलते उसके बेटे ने यह कदम उठाया। परिवादी के अनुसार आरोपियों के साथ ओर भी लोग शामिल है। परिवादी ने बताया कि पूर्व में 17 सितम्बर 2022 को भी शिकायत दर्ज करवाई गयी थी लेकिन आरोपियों के प्रभाव के चलते मामले में जांच नहीं होने दी और एफआर लगा दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।