
नाबालिग को युवक ने भगाया, इस जगह से दोनों को पकड़ा





बीकानेर जिले के उप नगर गंगाशहर की चौपड़ा बारी पुरानी लाइन क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की लडक़ी को उसके पड़ोस में रहनेवाला युवक दिनेश सेवग गुरुवार को दिन में भगा ले गया। लडक़ी घर से निकली और पड़ोसी दिनेश के साथ बस में बैठ गई। दोनोंफलौदी पहुंचे और वहां उत्तर गए। फलौदी में पुलिस को दोनों संदिग्ध लगे तो उनसे पूछताछ कर पकड़ लिया। लडक़ी के परिजनोंको सूचना दी तो वे फलौदी पहुंचे और दोनों को बीकानेर लेकर आए। लडक़ी की मां ने आरोपी के गंगाशहर पुलिस थाने में केसदर्ज कराया है। एसएचओ परमेश्वर सुथार ने बताया कि आरोपी दिनेश को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। लडक़ी को बाल कल्याणसमिति के समक्ष पेश करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |