Gold Silver

युवक दोस्त से मिलने आया, पीछे से चोर ने मोटसाइकिल पार की

बीकानेर। शहर में अभी चोरों का आंतक जमकर फैला हुआ है कभी घरों को निशाना बनाते है तो कभी वाहनों को लेकिन अभी तक पुलिस की पकड़ दूर है। ऐसा ही मामला शुक्रवार सुबह जोशीवाड़ा क्षेत्र से समाने आया है जहां एक युवक अपने दोस्त से मिलने आया और अपनी मोटरसाइकिन हनुमान मंदिर के सामाने खड़ी करके चला गया था जब वापस आया तो मोटरसाइकिल नहीं मिली। जानकारी के अनुसार चन्द्रकांत पुत्र विष्णुदत्त जो की मुरलीधर व्यास नगर के एफ 615 में रहने वाला है शुक्रवार सुबह अपने दोस्त से मिलने जोशीवाड़ा आया। जब दोस्त से मिलकर वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल आरजे 07 एसवाई 9227 को कोई अज्ञात व्यक्ति को चोरी कर ले गया। इस मामले को लेकर मोहल्लेवासियों में भारी रोष है।

Join Whatsapp 26