पूछताछ के लिये थाने लाए युवक ने मचाया शोर,गिरफ्तार

पूछताछ के लिये थाने लाए युवक ने मचाया शोर,गिरफ्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत एक युवक उस समय लाल-पीला हो गया। जब उसको गुमशुदा महिला की जानकारी के बारे में पूछताछ की। इस दौरान युवक थाने में शोर मचाने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गुमशुदा महिला आसीदेवी पत्नी कालूराम की तलाश में एएसआई रामनिवास ने गांव मोमासर निवासी खालिद को थाने में बुलाया और आसीदेवी के उसकी गाड़ी में बैठ कर कहीं जाने के मामले में पूछताछ की गई। इस पर खालिद को गुस्सा आ गया और वो शोर मचाने लगा। एएसआई ने युवक से समझाईश की परन्तु नहीं माना तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Join Whatsapp 26