
युवक ने अपनों पर ही लगाया जानलेवा हमले का आरोप, जमीन को लेकर चल रहा है विवाद






खुलासा न्यूज बीकानेर। जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया हैै। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में कोयला गली निवासी शिवशंकर गहलोत ने अपने पिता हरिकिशन गहलोत,भाई विजय शंकर,भवानी शंकर,उमाशंकर व अमन गहलोत पुत्र विजय शंकर,राजकुमार पुत्र भवानी शंकर,लक्ष्य पुत्र उमाशंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 17 मई की दोपहर को कोयला गली की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी पुस्तैनी जमीन जायदाद के गोदाम का ताला तोड़ा। इस दौरान जब प्रार्थी ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने प्रार्थी व उसके बेटे मयूर के साथ थाप मुक्कों, डण्डों, सरियों से हमला कर दिया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे पर जान से मारने की नियत से हमला किया और गला दबा दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। बता दें कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के है और इनके बीच में जायदाद को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके पूर्व में भी मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सवाईसिंह को सौंपी है।


