भारत में दुनिया का सबसे खतरनाक कोरोना वेरिएंट! एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

भारत में दुनिया का सबसे खतरनाक कोरोना वेरिएंट! एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

भारत में तबाही मचाने वाला कोरोना का नया वेरिएंट धरती पर वायरस का सबसे संक्रामक म्यूटेशन हो सकता है. बेल्जियम की यूनिवर्सिटी ऑफ ल्यूवेन के जाने-माने  बायोलॉजिस्ट टॉम वेंसलीयर्स ने ऐसा दावा किया है. वेंसलीयर्स ऐसे पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने यूके वेरिएंट को वायरस के बाकीरे वर्जन के मुकाबले ज्यादा  खतरनाक बताया था. उनका दावा पहले खारिज किया गया, लेकिन बाद में सभी ने उसे माना.

 

अमेरिकन रेडियो नेटवर्क NPR को दिए एक इंटरव्यू में वेंसलीयर्स ने कहा, ‘भारत का नया वेरिएंट बेहद संक्रामक है. ये बड़ी तेजी से फैल सकता है.’ इसकी रूप बदलने की क्षमता पर उन्होंने कहा कि ये लगभग यूके वेरिएंट जैसा ही है. उन्होंने कहा कि वायरस के ये एडवांटेज देश में प्रकोप को बढ़ावा देने का काम कर रहे  हैं. राजनीतिक पार्टियों की रैलियां, बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ और सावधानी बरतने के तरीकों की अनदेखी से भी हालात बेकाबू हुए हैं.

NPR की इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि सर्दियों में भारत के हालात सामान्य नजर आ रहे थे. कोविड-19 संक्रमितों की संख्या स्थिर थी. यहां तक कि मामलों में  लगातार गिरावट भी दर्ज की जा रही थी. लेकिन फरवरी के मध्य से लेकर मार्च की शुरुआत तक स्थिति अचानक से बदल गई. वायरस ने अचानक से विस्फोट किया. अब भारत भारत कोरोना की एक भयावह लहर का सामना कर रहा है. देश में रोजाना तकरीबन चार लाख मामले दर्ज किए जा रहे हैं और हर दिन करीब 4 हजार लोगों की मौतें हो रही है…

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |