दुनिया का सबसे बड़ा बैंक नोट पहुंचा बीकानेर, ये है खासियत

दुनिया का सबसे बड़ा बैंक नोट पहुंचा बीकानेर, ये है खासियत

दुनिया का सबसे बड़ा बैंक नोट पहुंचा बीकानेर, ये है खासियत

बीकानेर। करेंसी संग्रह की दुनिया में बीकानेर एक बार फिर चर्चा में है। फरवरी 2025 में अफ्रीकी देश बुरुंडी द्वारा जारी किया गया दुनिया का सबसे बड़ा बैंक नोट अब बीकानेर में है। यह अद्भुत स्मारक नोट 10,000 बुरुंडी फ्रैंक मूल्यवर्ग का है, जिसे अंतरराष्ट्रीय करेंसी संग्रहकर्ता सुधीर लूणावत ने अपने संग्रह में शामिल किया है। इस नोट का आकार, डिजाइन और सीमित संस्करण इसे दुनियाभर के संग्रहणकर्ताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा है। दुनिया के इस सबसे बड़े नोट को सीआईटीईएस की 50वीं वर्षगांठ की स्मृति में जारी किया गया है। इसकी विशेषताओं की बात करें तो इसमें दो सुरक्षा थ्रेड, ग्लोब का वाटरमार्क, रंग बदलते दो सुनहरे तारे दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले दुनिया के सबसे बड़े नोट का रिकॉर्ड मलेशिया के पास था, जहां वर्ष 2017 में 600 रिंगिट का स्मारक नोट जारी हुआ था। लेकिन बुरुंडी का यह नया नोट आकार, कलात्मकता और उद्देश्य तीनों ही मामलों में उससे कहीं आगे निकल गया है। इस नोट की खास बातों में यह है कि यह सिर्फ 1000 नोटों का सीमित संस्करण है। इसमें उन्नत सुरक्षा फीचर्स, सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक डिजाइन का अनूठा मेल दिखाई देता है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |