
कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, की मुख्यमंत्री हटाने की मांग






लोकेश बोरा
खुलासा न्यूज, बीकानेर/लुणकनसर। बीजेपी लूणकरणसर मण्डल लूणकरणसर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पंजाब मुख्यमंत्री को हटाने की माँग की। लूणकरणसर पंजाब में भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक व कांग्रेस सरकार की निर्लज्जता को लेकर लूणकरणसर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया।कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की तस्वीर के आगे प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति से पंजाब के मुख्यमंत्री को हटाने सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।आक्रोशित कार्यकर्ताओं के बारिश में भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।प्रधान लूणकरणसर कानाराम गोदारा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष मालदास स्वामी, महामंत्री चन्द्रमोहन डाल, परधानमंत्री अंत्योदय के हनुमान बिश्नोई, एसी मोर्चा के राजू नायक, कानाराम भद्रवाल, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास मेघवाल, प स सदस्य प्रतिनिधि आत्माराम कड़वासरा, राकेश, दलीप बिश्नोई, एडवोकेट भानुप्रताप शर्मा इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


