धर्णीधर खेल मैदान में रावण परिवार के पुतले बनाने का काम शुरू एवं दशहरा बनाने की तैयारियां जोरों पर

धर्णीधर खेल मैदान में रावण परिवार के पुतले बनाने का काम शुरू एवं दशहरा बनाने की तैयारियां जोरों पर

बीकानेर। हर वर्ष की भातिं इस बार भी धर्णीधर खेल मैदान में बुराई पर अच्छाई का प्रतिक दशहरा धूम धाम से मनाया जायेगा। ये जानकारी देते हुए श्री धर्णीधर दशहरा कमेटी के प्रवक्ता जितेंद्र आचार्य ने बताया यूपी के बुलंद शहर के वैर गाँव से आये हुए पाँच सदस्य शोरगरौं का दल रावण परिवार के पुतले बनाने में रात दिन लगे हुए हैं । कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी राम किशन आचार्य ने बताया की शोरगर अर्बाज खान, इसलामुद्दीन, गोकल एवं इंतज़ार खान एवं तेजा सैनी का दल पुतले बनाने में लगे हुए हैं। बांस के पुतलों के ढांचे तेयार हो चुके हैं। धर्णीधर दशहरा कमेटी के सचिव दुर्गा शंकर ने बताया की टीम धर्णीधर के पदाधिकारि एवं सदस्य मैदान की साफ सफाई, झाड़ को जे सी बी से हटाया जा रहा हैं एवं समतलीकरण किया जा रहा हैं। दशहरा बनाने की तैयारियों के लिए टीम धर्णीधर के सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौपीं जा रही हैं। 15 तारिक रविवार को श्री धर्णीधर कमेटी की बैठक बुलाई गयी हैं। बीकानेर जिला प्रशाशन, नगर निगम, जिला विकास न्यास से टीम धर्णीधर के सदस्य संपर्क में हैं। श्री धर्णीधर कमेटी के कोषाध्यक्ष जग मोहन आचार्य ने बतया की कमेटी के समस्त पदाधिकारि एवं सदस्य व्यवस्था में लगे हुए हैं। व्यवस्था में पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य,शेखर आचार्य, चेतन पूरी,कुशाल पूरी, चंद सुथार, आनन्द जोशी, नरेंद्र आचार्य, फुसराम, पवन पुजारी, किशोर पुरोहित की टीम सुबह से श्याम तक व्यवस्था संभाल रहे हैं। बैठने के लिए पांच हजार कुर्सी, अतिथियों के लिए मंच, पत्रकारों के लिए अलग से व्यवस्था एवं देखने वालों के लिए पांच हजार कुर्सी लगाई जायेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |