हज फार्म भरवाने कार्य ने पकड़ी गति हज वेबसाइट में आ रही समस्या हुईं खत्म

हज फार्म भरवाने कार्य ने पकड़ी गति हज वेबसाइट में आ रही समस्या हुईं खत्म

बीकानेर । आज दिनांक 16 2 2023 को स्थानीय लोग हाजियों ने अपने फार्म भरने की मुसलसल क वायद जारी है सह संयोजक अनवर अजमेरी व प्रवक्ता एन डी कादरी ने बताया कि आज हज की वेबसाइट पूरे दिन खुली रही हज पर जाने वाले हाजी हाजी लोगों का फॉर्म भरने का सिलसिला दिनभर चला हज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पवार व प्रवक्ता एन डी कादरी ने बताया किहर रोज सुबह 10:00 से 5:00 तक नौगजा पीर दरगाह में हज के फार्म नियमित रूप से भरे जा रहे हैं आज वार शुक्रवार को हाजी मोहम्मद हुसैन सैय्यद अख्तर अली यासीन खा लोदी इकबाल चौहान न बाब खान कायम खानी मोहम्मद रफीक मोहम्मद अली मोहम्मद इरफान आदि ने सहयोग किया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |