
ज्वैलरी की खरीददारी करने आई महिलाओं ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम






बीकानेर। खरीददारी करने ज्वैलरी की दुकान में आई दो महिलाएं व एक पुरुष दुकान से दो जोड़ी कानों के झूमके चोरी कर ले गए। इस संबंध में पूगल निवासी मूलचंद सोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि एक अगस्त को दो महिलाएं व एक पुरुष उसकी दुकान पर खुरीददारी के बहाने आये और दुकान से कानों के दो जोड़ी झूमके चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


