
तलाक दिए बिना महिला की करवा दी दूसरी शादी, पति ने दर्ज कराया मामला
















बीकानेर। तलाक दिए बिना महिला की दूसरी शादी करवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लूणकरणसर तहसील के मनाफरसर निवासी कानदास पुत्र सेवादास ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए कालू पुलिस थाने में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने साजिश व षड्यंत्र रचकर उसके जिंदा रहते और बिना तलाक दिये बिना किसी कानूनी वजह से उसकी पत्नी जसोदा की दूसरी शादी कर दी। जो कानून गलत है। पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए जैतपुर निवासी जसौदा पत्नी कानदास, रूपदास पुत्र नीमदास, सोना पत्नी रुपदास, ओमदास पुत्र नीमदास, हड़मानदास पुत्र ओमदास, दलीपदास पुत्र ओमदास, सुरतगढ़ निवासी शिशपाल पुत्र आशदास, रावतरसर हाल पल्लू निवासी विनोद दास पुत्र बनवारी दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |