
महिला को बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म






बीकानेर। महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने एक महिला सहित चार नामजद व तीन अन्य के खिलाफ नापासर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच सदर सीओ पवन कुमार भदौरिया कर रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का आरोप है कि 24 मई को तेजरासर निवासी कौशल्य पति जगदीश, श्यामलाल, सांवरमल, बीकानेर निवासी कैलाश, रामचन्द्र व तीन अज्ञात व्यक्ति उसे काम दिलाने के बहाने से गाड़ी में बैठाकर बीकानेर लाए। जहां बंधकर 30 मई तक सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार पीडि़ता का आज मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा। आरोपितों के खिलाफ धारा 376डी, 366, 368, 343, 328 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


