
होटल में ठहरी महिला की नहीं छिपाई पहचान





बीकानेर। होटल उद्योग उत्थान संस्थान की बैठक जिला उद्योग संघ में एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम सोढ़ा की अध्यक्षता में हुई। संस्थान के सचिव डॉ प्रकाशचन्द्र ओझा ने बताया कि होटल भैरू विलास में एक विदेशी के आवास प्रकरण को लेकर होटल प्रबंधक हर्षवर्धन सिंह के खिलाफ दर्ज एफआई आर और इस संबंध में प्रकाशित खबरों का खंडन करता है। उन्होंने कहा कि विदेशी महिला की कि सी प्रकार से कोई पहचान नहीं छिपाई गई। उक्त महिला ने अपनी आईडी के बतौर आधार कार्ड दिया था। जिसमें हिमाचल के कल्लू मनाली का पता अंकित था। ऐसे में सी फॉर्म भरवाने का औचित्य है। एसोसिएशन ने होटल प्रबंधक के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही न करने की मांग की है। बैठक में डी पी पच्चीसिया,विश्वजीत हरासर,विजय सिंह ठेलासर,अजय मिश्रा,गोपाल अग्रवाल,मुकेश चांडक,प्रेमचंद्र अग्रवाल तथा विनोद गोयल उपस्थित रहे।

