
मकान दिखाने साथ ले गई थी महिला, फिर मांगे एक लाख रुपए






नागौर. नागौर शहर में एक किराना व्यापारी का अश्लील वीडियो बना हनीट्रैप के जरिये ब्लैकमेल करने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस दौरान जब आरोपी ब्लैकमेलिंग में सफल नहीं हुए तो व्यापरी से स्कूटी और 30 हजार रुपए छीनकर भाग गए। घटना 3 दिन पुरानी है। आरोप है कि व्यापारी की अजमेर निवासी एक परिचित महिला ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित किराना व्यापारी संजय खत्री पुत्र गुलाबचंद खत्री ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले नागौर में अजमेर निवासी निशा की दुकान थी। जहां पर संजय मार्केटिंग करने के लिए जाता व उसके आर्डर के अनुसार माल सप्लाई करता था। करीब एक साल पहले निशा ने दुकान खाली कर दी थी। 10 दिन पहले निशा ने उसे फोन कर बताया कि वह वापस नागौर में किराणा व फैन्सी की दुकान करना चाहती हैए इसलिए उसे नागौर मेंकिराए का मकान चाहिए। 22 मार्च को निशा ने फिर फोन करके कहा कि वह नागौर आ गई है और उसे सलेउ रोड पर मकान मिल गया है। साथ ही गैस का सिलेंडर दिलाने का भी कहा।
इसके बाद दोपहर में निशा का दोबारा फोन आया उस समय वह मार्केटिंग के लिए सलेउ रोड से कृषि उपज मण्डी की तरफ जा रहा था। निशा वहां मिली और अपना मकान दिखाने साथ ले गई। अंदर ले जाकर उसने दरवाजा बंद कर लिया। अंदर पहले से ही उसके तीन साथी थे। साथियों ने संजय से मारपीट कर व जबरदस्ती कपड़े उतार धमकाया कि एक लाख रुपए पेटीएम करो वरना झूठा मामला दर्ज कराकर फंसा देंगे। उसे नंगा कर वीडियो बना लिया और पुलिस बुलाने की धमकियां देने लगे। रुपए देने से मना किया तो मारपीट की और बाहर खड़ी स्कूटीए जिसमें करीब तीस हजार रुपए थेए वो लेकर फरार हो गए।


