
महिला ने जबरन घर में घुसकर कमरे का ताला व मना करने पर एक महिला का साथ गाली गलौच मारपीट की






महिला ने जबरन घर में घुसकर कमरे का ताला व मना करने पर एक महिला का साथ गाली गलौच मारपीट की
बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र के सादुलगंज में एक महिला पर जबरन घुसकर कमरे का ताला तोडऩे व रोकने पर महिला के साथ मारपीट व गाली-गलौज का प्रकरण सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सादुलगंज निवासी कविता शक्तावत पत्नी कर्नल देवेन्द्रसिंह ने सदर थाना में लिखित परिवाद दिया की बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे आरोप समर शेखावत उनके घर में घुसी और जबरन कमरे का ताला तोड़ दिया। उसे जब रोकने की कोशिश की गई तो वह प्रार्थिया व प्रार्थिया की माताजी के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने लगी। पुलिस ने मामले में आरोपी समर शेखावत के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है व प्रकरण में जांच सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक रावताराम को सौंपी गई है।


