
सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को कमरे में बुलाकर महिला हुई न्यूड, बेटे ने पुलिस को दी सूचना






सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को महिला ने बुलाया और उसके सामने न्यूड हो गई। इसी दौरान महिला का पति और एक अन्य वहां पहुंच गया। दोनों ने हेडमास्टर से मारपीट की और अश्लील वीडियो बना लिए। आरोपियों ने हेडमास्टर को वीडियो वायरल करने और रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगे। आखिर में सौदा 6 लाख रुपए में तय हुआ। रुपए लेकर बुलाए बेटे को शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हनीट्रैप में दंपती सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, नागौर के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर छिद्दीसिंह जाटव महिला पप्पूड़ी बावरी कें संपर्क में था। दोनों फोन पर बातें करते थे। 19 फरवरी को पप्पूड़ी ने हेड मास्टर छिद्दीसिंह को खेत पर बुलाया। वहां महिला हेड मास्टर एक कमरे में ले गई। फिर न्यूड हो गई। इस बीच महिला का पति गणपत बावरी और हनुमान गुर्जर मौके पर पहुंचे। हेडमास्टर से मारपीट करने लगे। हेड मास्टर के अश्लील वीडियो भी बना लिए। आरोपियों ने उसे फंसाने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए मांगे। आखिर में सौदा 6 लाख रुपए में तय हुआ।
बेटे ने पुलिस को दी सूचना
हेडमास्टर छिद्दीसिंह ने बेटे जयपाल को फोन कर बताया कि वो मुसीबत में फंसा हुआ है। घर से 3 लाख रुपए केश और 3 लाख का चेक लेकर उलाना से गुढ़ाराजावता गांव मार्ग पर बुलाया था। जयपाल को कुछ शक हुआ। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता छिद्दीसिंह को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया है। अब फिरौती मांग रहे हैं।


